भारतीय Share Market में पिछले हफ्ते यानी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक बढ़त देखने को मिली। इस Week की शुरुआत में बाजार लाल निशान में खुला जबकि बाद में तेजी रही। सेंसेक्स 25 जुलाई को 55933.15 पर खुला था जो कि 29 जुलाई को 57570.25 पर बंद हुआ। यानी पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1690 पॉइंट से अधिक की बढ़त दर्ज की। जबकि Nifty फिफ्टी 25 जुलाई को 16683.30 पर खुला था और 29 जुलाई को 17158.25 पर बंद हुआ। यानी पिछले हफ्ते निफ़्टी में 490 पॉइंट से अधिक की बढ़त रही। BankNifty 25 जुलाई को 36966.00 पर खुला था और 29 जुलाई को 37491.40 पर बंद हुआ था।

कितना बढ़ा Sensex और Nifty

Nifty 50 पिछले हफ्ते में 2.97% यानी 495.40 अंक बढ़ा।
Sensex 25 जुलाई से 29 जुलाई तक 3.04% यानी 1698.84 अंक बढ़ कर बंद हुआ।
Bank Nifty पिछले 5 दिनों में 1.96% यानी 719.30 अंक बढ़ कर 37491.40 पर बंद हुआ।

All BSE Top Gainers & Losers

Top 3 Weekly Gainers (All BSE)
RMC Switchgears का शेयर 1 हफ्ते में 57.03% बढ़कर 49.70 रुपए हो गया। VSF Projects का शेयर 1 हफ्ते में 48.25% बढ़कर 44.40 रुपए हो गया। Pressure Sentiv का शेयर 46.63% बढ़कर 28.68 रुपए हो गया।

Top 3 Weekly Loser (All BSE)

Tanla Platforms का शेयर 26.60% गिर कर 693.40 रुपए हो गया।
Sharda Crop का शेयर पिछले 5 दिन में 25.31% गिर कर 517.70 रुपए हो गया।
Shanti Education का शेयर 1 हफ्ते में 22.54% गिर कर 89.85 रुपए हो गया।

Nifty 50 & Sensex Top Gainer

Nifty 50 मे एक हफ्ते में Bajaj Finserv टॉप Weekly Gainer रहा। Bajaj Finserv 1 हफ्ते में 17.98% बढ़ कर 15047.60 रुपए पर बंद हुआ।@Sensex में एक हफ्ते में Top Weekly Gainer बजाज फ़िनसेर्व रहा। Bajaj Finserv पिछले 5 कारोबारी दिन में 18.04% बढ़ कर 15039.30 पर बंद हुआ।

आने वाला हफ्ता में कैसा रहेगा Market का हाल

आने वाले हफ्ते में बाज़ार में ज्यादा खरीदारी दिखने को मिल सकती हैं। इस हफ्ते इन पर रहेगी Traders की नज़र 5 जुलाई को RBI द्वारा बाई- मंथली Monetary Policy घोषित करना

कई बड़ी कंपनियों के Quarterly earning जारी होना जैसे- ITC, State Bank of India, UPL, Lupin, Britannia Industries, GAIL India, HPCL, Mahindra & Mahindra, and Titan, All Adani Group companies

S&P ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग की PMI का सोमवार को रिलीज होगी।

अमेरिका का Balance by of Trade और Unemployment Rate का रिलीज होना।

ऑटो कम्पनी Monthly Sales के नंबर जारी करेगी।

तेल की कीमतों पर नज़र

Latest News for Share Market

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *