SBI Bank Gold Loan

SBI Bank Gold Loan

मान लो आज आपको पैसो को लेकर मोटी रकम की जरूरत पड़ जाती है| ऐसे मे आप अपने दोस्त या रिश्तेदार से उधार लेने की सोचेंगे लेकिन दोस्तो, आज के टाइम में इतनी मोटी रकम कोई नही देता है जैसे कि आप सब जानते हैं कि हम भारतीय लोगों की शेविंग की बजाय सोना आदि खरीदने में विश्वास रखते है| ताकि हम उस सोने को हमारे मुश्किल समय में काम ले सके| पहले के समय में हम सोने को किसी साहूकार के पास रख कर कर्ज ले लेते थे परंतु जैसे-जैसे समय बदलता गया Bank भी इस Gold Loan को देने लगा दोस्तो, आज मैं आपको यह बताऊंगा कि आप को वित्तीय संकट के समय पर हमारे सबसे भरोसेमंद State Bank of India Gold Loan कैसे लें ताकि हम हमारी वित्तीय संकट में से बाहर निकाल सकें| और दोस्तो, आपको आप इस Post के माध्यम से बताऊंगा| कि यह Loan आपको कैसे मिलेगा कौन कौन से Documents से जरूरत पड़ेगी| और यह Loan आपको कितने समय के लिए दिया जाएगा|

SBI Bank Gold Loan

SBI Bank Gold Loan Eligibility

Gold Loan लेने के लिए सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए

आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए

आपकी न्यूनतम मासिक आय 20000/- से ज्यादा होनी चाहिए

Bandhan Bank Business Loan Apply Online

State Bank of India Gold Loan के लिए क्या Documents चाहिये?

SBI Bank Gold Loan लेना चाहते है| तो आपके पास यही Documents होने चाहिए|

पासपोर्ट

पैन कार्ड

आधार कार्ड

आईटीआर

और वह व्यक्ति किसी भी बैंक से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए

SBI Bank Gold Loan लेने के लिए नियम

हम कम से कम रुपए 20 हजार तक का Loan ले सकते है|

अधिक से अधिक रुपए 50‌ लॉख तक का Loan ले सकते है|

और उस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|

Bandhan Bank Home Loan Apply Online

State Bank of India Gold Loan के लिए आपकी आयु कितनी होनी चाहिए?

SBI Bank Gold Loan के लिए आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए

SBI Bank Gold Loan के लिए आयु ज्यादा से ज्यादा 70 साल होनी चाहिए

State Bank of India Gold Loan Interested Rate

SBI Bank Gold Loan का ब्याज दर 7.50% लगता है|

State Bank of India Gold Loan EMI Calculator

Loan Amount1st Year Loan2nd Year Loan3rd year Loan
Rs. 1 LakhRs. 8685/-Rs. 4509/-Rs. 3120/-
Rs. 3 LakhRs. 26055/-Rs. 13527/-Rs. 9359/-
Rs. 5 LakhRs. 43425/-Rs. 22545/-Rs. 15599/-

State Bank of India Gold Loan कितना मिल सकता है?

SBI Bank Gold Loan कम से कम 50000/- तक का मिल सकता है|

SBI Bank Gold Loan ज्यादा से ज्यादा 5000000/- तक का मिल सकता है|

AXIS Bank Home Loan Apply Online

State Bank of India Gold Loan कितने समय के लिए मिल जाता है?

SBI Bank Gold Loan कम से कम 1 साल के लिए देता है|

SBI Bank Gold Loan ज्यादा से ज्यादा 5 साल के लिए देता है|

State Bank of India Gold Loan Processing Fee

अगर आप State Bank of India Gold Loan लेते है तो आप जितनी आप Loan की रकम लेते है उसका 0.25% Processing Fee लगेगी और उसके साथ 18% GST देनी होगी|

State Bank of India Customer Care Toll Free Number

Customer Care Toll Free Number:-  1800-2100/ 1800-11-2211/ 1800-425-3800/ 080-26599990

SBI Bank Gold Loan Official Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *