
Tata make iPhones
भारत की विश्व विख्यात बहुराष्ट्रीय कंपनी टाटा भारत में आईफोन का निर्माण करने पर विचार कर रही है टाटा कंपनी दुनिया भर के देशों में फैली हुई है। और यह कंपनी एक विश्वसनीय कंपनी है जोकि नमक से लेकर जहाज तक का निर्माण करती है तो क्या यह अब आईफोन भी बनाएंगी? अगर ऐसा होता है तो यह बात भारतीयों के लिए बहुत ही गर्व की बात है और इससे देश के लोगों को रोजगार और देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी और भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्थिति मजबूत होगी। तो चलिए इस बात पर गहराई से चर्चा करते हैं और जानते हैं क्या है पूरी खबर
क्या है Apple Inc अपने उत्पादों का खूद निर्माण नहीं करती ?
अगर देखा जाए तो यह सच है कि Apple Inc अपने उत्पादों का निर्माण करीब दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में करती हैं यानी कि Apple के उत्पादों को बनाने में लगने वाले कलपुर्जे दुनिया के अलग-अलग देशों में बनते हैं। फिर जाकर कहीं इन कलपुर्जों को एक स्थान पर असेंबल किया है

Apple Inc के उत्पादों का निर्माण कोन और किस कम्पनी से करवाती हैं
एप्पल कंपनी के उत्पादों में यूज होने वाले कलपुर्जे और उनको संभल करने असेंबल करने की जिम्मेवारी एप्पल कंपनी दूसरी कंपनियों को दे कर रखती है वह अपनी अधिकृत डीलरशिप वाली कंपनियों से ही अपने उत्पादों का निर्माण करवाती हैं एप्पल कंपनी सिर्फ उन्हीं को अधिकृत डीलरशिप देती है जो उनके उत्पादों को पूरी गुणवत्तापूर्ण बनाता है।
क्या अब भारत में होगी होंगे आईफोन असेंबल
अगर बात करें तो आईफोन की असेंबलिंग भारत में पहले से ही हो रही है भारत में आईफोन 13 की असेंबलिंग बेंगलुरु में विस्ट्रॉन कंपनी जो कि ताइवान बेस्ट कंपनी है कर रही है राई फोन तेरा का निर्माण कर रही है और निर्माण का 30 परसेंट बाहर भी भेज रही है।
क्या है टाटा के आईफोन बनाने की पूरी खबर
टाटा पिछले कुछ दिनों से ताइवान की विस्ट्रॉन कंपनी के साथ वार्तालाप कर रही है की वह भी आईफोन का निर्माण करना चाहती है इसकी खबर अमेरिका की सबसे बड़ी और सुप्रसिद्ध अखबार ब्लूमबर्ग ने दी है अगर टाटा और विस्ट्रॉन कंपनी अपनी अपनी बात एक दूसरे को मनाने में सफल रहते हैं तो आगे वह इस बात पर बात विचार करेंगे यानी कि विस्ट्रॉन कंपनी एप्पल से वार्तालाप करेगी और पूरी डील बताएगी और टाटा कंपनी भी भारत सरकार से मंजूरी लेगी तो अगर यह डील पक्की होती है तो भारत के लिए एक अच्छी खबर होगी और इससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और भारत के लोगों को रोजगार मिलेगा और हम भारत से एक्सपोर्ट भी कर सकेंगे यानी कि कुल मिलाकर बात यह है कि अभी तो वार्तालाप चल रही है और अगर भविष्य में यह सुनिश्चित होता है कि टाटा कंपनी भारत में आईफोन की असेंबलिंग लाइन लगाएगी तो इसको इससे देश को बहुत फायदा होगा और हमारे विश्वसनीय कंपनी टाटा का भी नाम विश्व स्तर पर और ज्यादा प्रख्यात होगा
Click Here for more such Interesting News