Bandhan Bank Business Loan

Bandhan Bank Business Loan

दोस्तो, अगर आप अपना खुद का कोई भी Business शुरू करना चाहते हो उसके लिए आपको पैसों की जरूरत पड़ेगी| लेकिन आपके पास इतने पैसे ने होने की वजह से आप अपने दोस्त या रिश्तेदार से उधार लेने की सोचेंगे लेकिन दोस्तो, आज के टाइम में इतनी मोटी रकम कोई नही देता है| क्योंकि दोस्तो, आज के समय मे लोग पैसो को लेकर किसी पर विश्वास नही करते है| लेकिन दोस्तो, अब आपको पैसों को लेकर बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नही है| आज की Post मे जानेंगे कि Business को शुरू करने के लिए पैसा कहा से लाए उसके लिए मै बताना चाहूंगा कि Bandhan Bank एक प्राइवेट सेक्टर का बहुत ही अच्छा Bank है जो कि Bandhan Business Loan के स्कीम के तहत बड़े ही उचित ब्याज दर पर Loan देता है ताकि भारतीय नागरिक अपने Business को एक मुकाम पर ले जाए और अपने घर और अपने देश को एक तरक्की की राह पर लेकर जाएं तो आज हम जानेंगे कि हम कैसे Bandhan Business Loan ले सकते है| और दोस्तो, इस Loan को लेने के लिए हमे कौन-कौन से Documents की जरूरत रहती है| और हम इसे कैसे Apply कर सकते है| आगे इस Post के बारे मे आपको Details मे बताऊंगा|

Bandhan Bank Business Loan

Bandhan Bank Business Loan के लिए क्या Documents चाहिये?

अगर आप भी Bandhan Bank Business Loan लेना चाहते है| तो आपके पास यही Documents होने चाहिए|

KYC Documents

PAN Card

Trade license or Business registration document

Business vintage and residential stability proof

Business financial statement (ITR/Balance Sheet/P&L/GST Return)

पिछले 12 महीनो की बैक statement

Additional documents for loans above Rs. 3 lakh

GST registration

पिछले 12 महीनो के लिए GST रिटर्न (GST छूट वाले Documents के लिए आवश्यक नही)

आपके Business का सालाना ITR कम से कम 150000/- लाख या उससे अधिक का होना चाहिए।  

Axis Bank Business Loan More Details Click Here

Bandhan Bank Business Loan Eligibility

Business Loan लेने के लिए सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए

आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए

आपके पास पिछले 5 वर्ष के बिज़ Business के अनुभव तथा आपके चालू बिज़ Business को शुरू करके 3 साल हुए हो।

आपका Business पिछले 2 साल से फायदे मे होना चाहिए

Bandhan Bank Business Loan के लिए आपकी आयु कितनी होनी चाहिए?

Bandhan Bank Business Loan के लिए आयु कम से कम 23 साल होनी चाहिए

Bandhan Business Loan के लिए आयु ज्यादा से ज्यादा 60 साल होनी चाहिए

Bandhan Bank Business Loan Interest Rate

Business Loan का ब्याज दर 15% से 19.50% देना होगा|

Bandhan Bank Business Loan कितना मिल सकता है?

Bandhan Bank Business Loan कम से कम 100000/- तक का मिल सकता है|

Bandhan Bank Business Loan ज्यादा से ज्यादा  2500000/- तक का मिल सकता है|

Bandhan Bank Business Loan कितने समय के लिए मिल जाता है?

Bandhan Bank से Business Loan कम से कम 1 साल के लिए देता है|

Bandhan Bank से Business Loan ज्यादा से ज्यादा 4 साल के लिए देता है|

Bandhan Bank Business Loan EMI का भुगतान कैसे करे?

ECS (इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस) सुविधा

Bandhan Bank Internet Banking

अन्य Bank Internet Banking का उपयोग करके बिलडेस्क के माध्यम से

Bandhan Bank Business Loan Processing Fee

Bandhan Bank Business Loan लेते है तो आप जितनी आप Loan की रकम लेते है उसका 2% Processing Fee लगेगी और उसके साथ 18% GST देनी होगी|

Axis Bank Car Loan More Details Click Here

Bandhan Bank Business Loan Apply Online

दोस्तो, अगर आप Bandhan Bank Business Loan Apply कर रहे है तो सबसे पहले आपको Bandhan Bank की official website पर जाना है उसके बाद आपको Buiness Loan वाले Point पर Click कर लेना है और बाद मे अपना Mobile Number डालकर इसमे Registration कर लेना है और दोस्तो, उसके बाद मे आपको अपनी Personal Details जैसा अपने Documents Upload इसमे कर देना है इसके बाद आपकी Application Review मे चली जाएगी और इसके बाद आपको Bank की तरफ से Call आएगा जिससे Bank वाले आपसे Loan के लिए पूछगे की आपको कितने Loan की Amount चाहिए इसके बाद आपका Loan एप्रूव्ड हो जाएगा। और इसके बाद मे Loan Amount आपके Bank Account मे आ जाएगी

Bandhan Bank Customer Care Toll-Free Number

Customer Care Number:-  1800-258-8181

Bandhan Bank Email Address

customercare@bandhanbank.com

Bandhan Bank Head Office Full Address

BN 5, Street Number 18, BN Block, Sector V, Bidhannagar, Kolkata, West Bengal 700091

Bandhan Bank Business Loan Apply Online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *